आशियाना गिरा, सरकार से मांगी सहायता

X

शाहपुरा । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 तेली पाड़ा में मध्य रात्रि को मिट्ठू लाल पिता राधाकिशन कहार का कच्चा केलू पोश मकान ढह गया।जिसमे घरेलू सामग्री दब गई।गनीमत यह रही कि 10 दिन पहले ही मिट्ठू लाल कहार को मकान ढहने की संभावना लगी तो उसने मकान खाली कर पास में ही मकान किराए पर रहने लग गया जिससे कोई जनहानि नहीं हुईं । पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि मिट्ठू लाल कहार अत्यंत ही गरीब परिवार से है और इसके 3 छोटे छोटे बच्चे है जिनका मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा करता है।उसने मांग की सरकार मुझ गरीब की भी सुने और सहयोग प्रदान करावे।

Next Story