हाई मास्क लाइट नकारा साबित, 6 माह से नही हुआ विद्युत कनेक्शन

हाई मास्क लाइट नकारा साबित, 6 माह से नही हुआ विद्युत कनेक्शन
X

शक्करगढ़। सरकार अपनी तरफ से लाखो रुपए खर्च कर आमजन को राहत प्रदान करती लेकिन धरातल पर आमजन को अधिकारियो के ढीले पन से और लचर व्यव्स्था के कारण सुविधाओ से वंचित होना पड रहा हे। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बाकरा में देखने को मिला, जहा विधानसभा चुनाव के बाद गांव में बढ़ती चोरियो पर लगाम लगाने की मंशा से हाई मास्क लाइट की माग पर पंचायत समिति जहाजपुर के एफएफसी मद से तीन लाख रुपए की लागत से लाइट भी लगा दी।

लेकिन ग्रामीणों को इसका उजाला अभी भी नसीब नही हुआ उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने बताया की सरकार की तरफ से लाखो की लागत से हाई मास्क लाइट लगाई गई लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण 6 माह बाद भी इसमें विधुत कनेक्शन नहीं कराया। सरकारी पैसे का उपयोग नहीं हुआ ये लाइट वर्तमान में नकारा साबित हो रही हे। लाइट चालू होने से ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा, बस स्टेंड में रात होते ही अंधेरा छा जाता हे। मामले को लेकर जहाजपुर विकास अधिकारी को अवगत कराया तथा जल्द ही लाइट चालू कराने की मांग की।

Next Story