करियर मेले में संचिना से छात्रों ने लिया मार्गदर्शन
दौलतपुरा, पेसवानी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा में आयोजित करियर मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने अतिथियों का तिलक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पहले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया, इसके बाद विभिन्न करियर गाइडेंस स्टॉल और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
करियर मार्गदर्शन में संस्थापक संचिना मंच के श्रीमान रामप्रसाद पारीक ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से "पेड़ की पीड़ा" और "बाल विवाह" विषय पर जागरूकता फैलाई। शिक्षा क्षेत्र में श्रीमान बोदुलालू, आईटीआई के विभिन्न ट्रेड्स पर विष्णु शर्मा, आर्टिस्ट धीरज घूसर ने पेंटिंग प्रदर्शनी, तुषार घूसर ने सिनेमेटोग्राफी के क्षेत्र में जानकारी दी। इसके अलावा, एलआईसी, बैंकिंग, डेयरी, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, खेल आदि क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।
मंच संचालन भैरू लाल गाडरी ने किया। कार्यक्रम में रमेश कुमावत, मिश्री लाल वैष्णव, एसडीएमसी सचिव अनिल घूसर, महिपाल सिंह राणावत, विजय व्यास, ज्योति जैन, अशोक कुमार शर्मा, अंकुश पाटीदार सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को उनके भविष्य की राह चुनने में सहायक सिद्ध होते हैं।