बनेड़ा के सरकारी अस्पताल में मरीज को करना पड़ा आधा घंटा इंतजार, कोई भी नहीं मिला जिम्मेदार

X

भीलवाड़ा( हलचल) जिले के बनेडा कस्बे के सरकारी अस्पताल के हालात खराब है ईद के दिन एक महिला मरीज रात 9:00 बजे के लगभग अस्पताल पहुंची तो वहां कोई जिम्मेदार कर्मचारियों नहीं मिला।

यह आरोप माताजी का खेड़ा के रहने वाले सत्यनारायण गढ़वाल ने लगाया है उनका कहना है कि पत्नी राधा को जहरीले जंतु ने काट लिया था उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां कोई जिम्मेदार नहीं मिला लगभग आधे घंटे के इंतजार के बाद वहां चिकित्सक और कर्मचारी पहुंचे उन्होंने कहा कि इस तरह के हालात आए दिन के है

Next Story