जहाजपुर की घटनाओं को लेकर रविवार को बिजोलिया के बाद अब शाहपुरा बंद का आह्वान,सांगानेर में भी मोहर्रम निकालने पर रोक

भीलवाड़ा हलचल जहाजपुर की घटनाओं को लेकर रविवार को शाहपुरा बंद का आह्वान किया गया है। इससे पहले आज बिजोलिया में भी 6 जुलाई को बंद रखने का आह्वान किया गया
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हिंदू जागरण मंच द्वारा सोशल मीडिया पर 6 जुलाई रविवार को कस्बा बंद की घोषणा की गई है। यह निर्णय जहाजपुर में बेवान यात्रा पर हुए पथराव एवं हिंदू युवक की हत्या के विरोध में लिया गया है। संगठन के द्वारा प्रशासन की निष्क्रियता और तुष्टिकरण नीति की आलोचना करते हुए सभी से बंद रखने की अपील की है इसका कुछ अन्य संगठनों में भी सोशल मीडिया पर समर्थन किया है।
पूर्व सांगानेर कस्बे में भी मोहर्रम निकालने पर रोक लगाई गई , मदरसा अजुमन िसरतुबी सांगानेर की और से जारी विग्यप्ति में आज आम सांगानेर मुस्लिम समाज ने नाराजगी जताते हुए परंरागत मार्ग से ही जुलुस निकालने की बात कहि और मोहरम जैसे अवसर पर शांितपूण जुलूस के लिए अनुमति नहीं देने को सरासर अपमान बताया है।
सांगानेर कस्बे में तैयार मोहर्रम
भीलवाड़ा में प्रदर्शन
भीलवाड़ा के शहीद चौक में जहाजपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है। बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग यहां इकट्ठा हुए हैं। मोहर्रम के ताजिए को रोकने की तैयारी की है। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग नहीं मानने तक पूरे जिले में जुलूस रोकने का आह्वान किया था। उसी के तहत शहीद चौक में युवा इकट्ठा हुए हैं।