गुलाबपुरा में उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी का स्वागत
X
By - भारत हलचल |17 Aug 2025 1:03 PM IST
गुलाबपुरा (अनुज शर्मा) उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी के गुलाबपुरा आगमन पर नगर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए और कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह उपखंड कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थाना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री का पारंपरिक अंदाज़ में अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मुख्य मार्गों और समारोह स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने माला पहनाकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके आगमन को नगर के लिए गौरव का अवसर बताया।
--
Next Story
