आई लव मोहम्मद" बैनर प्रकरण पर मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

X

जहाजपुर (हलचल/मोहम्मद आज़ाद नेब)।

कानपुर में "आई लव मोहम्मद" लिखे बैनर के मामले में पुलिस द्वारा मुस्लिम युवकों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किए जाने के विरोध में जहाजपुर मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अंजुमन कमेटी के सदर नजीर सरवरी के नेतृत्व में समाजजन उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को यह ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

ज्ञापन में कहा गया कि संविधान हर नागरिक को अपनी आस्था व्यक्त करने और पैगम्बर से मोहब्बत जताने का अधिकार देता है, लेकिन कानपुर पुलिस की कार्रवाई धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रहार है। मुस्लिम समाज ने इस कदम की कड़ी निंदा की और राष्ट्रपति से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।



ज्ञापन में 16 सितम्बर 2025 को लाम्बिया प्रकरण का उल्लेख करते हुए कहा गया कि तथाकथित गौरक्षकों ने मध्यप्रदेश निवासी शैरू की बैल खरीदकर ले जाते समय बेरहमी से हत्या कर दी। समाज ने इसे मॉब लिंचिंग करार देते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।





लाम्बिया मॉब लिंचिंग का भी जिक्र


जहाजपुर के स्थानीय मुद्दों पर भी आक्रोश

इसके अलावा ज्ञापन में जहाजपुर में ईद मिलादुन्नबी का सालाना जुलूस प्रशासन द्वारा साम्प्रदायिक दबाव में निरस्त करने पर कड़ी आपत्ति जताई गई। समाज ने कहा कि यह धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है।

साथ ही 14 सितम्बर 2024 को शहर में हुई दुकानों व केबिनों में तोड़फोड़, आगजनी व लूटपाट की घटनाओं का भी जिक्र करते हुए पीड़ितों को अब तक मुआवजा और पुनर्वास नहीं मिलने पर गहरी नाराजगी जताई गई।

राष्ट्रपति से सख्त कार्रवाई की मांग

मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति से मांग की कि इन सभी घटनाओं पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।

Next Story