गुलाबपुरा में जिंक की बस से घायल हुए डाककर्मी की उपचार के दौरान जयपुर में मौत

X
By - भारत हलचल |27 Sept 2025 10:57 AM IST
गुलाबपुरा अनुज शर्मा। गुलाबपुरा में हिंदुस्तान जिंक की बस की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए डाक विभाग कर्मचारी दिलकुश मीणा (निवासी गुलाबपुरा) ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान जयपुर में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, घायलावस्था में उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लगातार उपचार चल रहा था। शनिवार सुबह करीब 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। फिलहाल जयपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दिलकुश मीणा डाक विभाग में कार्यरत थे और हादसे के बाद से ही गंभीर स्थिति में थे।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी हिंदुस्तान जिंक की तेज रफ्तार बस ने गांधी विद्यालय के एक छात्र की जान ले ली थी।
Next Story
