बेटी के सपनों पर चोरों का कहर! मायरे से पहले उड़ा ले गए नकदी व गहने

बेटी के सपनों पर चोरों का कहर! मायरे से पहले उड़ा ले गए नकदी व गहने
X

शाहपुरा, पेसवानी। खामोर गांव सोमवार को दिनदहाड़े हुई बड़ी चोरी से दहशत ही नहीं, फैली, बल्कि परिवार भी सदमे में आ गया। बेखौफ चोर दो घरों के ताले तोडक़र करीब 3 तोला सोना-चांदी और 1 लाख नकद चुराकर फरार हो गए।

मायरे की खुशियां उजड़ीं, परिवार सदमे में

पीडि़त परिवार ने बताया कि सिर्फ तीन दिन बाद बेटी का मायरा था। मायरे की तैयारियों के लिए गहने और नकदी सहेजकर रखी थी, लेकिन चोर सब कुछ ले गए। खुशियों का माहौल एक झटके में मातम में बदल गया। परिवार गहरे सदमे में है।

पुलिस फिर सवालों के घेरे में

सूचना मिलते ही फूलियाकलां पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

लेकिन ग्रामीणों ने कटाक्ष किया कि ठीक इसी इलाके में पिछले साल भी लाखों की चोरी हुई थी, जिसका राज आज तक नहीं खुला। लोग पूछ रहे हैं - आखिर पुलिस कर क्या रही है?

दहशत में गांव, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

जिले के ग्रामीण इलाके ही नहीं, बल्कि शहर में लगातार हो रही वारदातों ने आमजन की नींद उड़ा दी है। लोग कह रहे हैं कि अब तो दिन में भी घर सुरक्षित नहीं रहे। प्रशासन से इलाके में गश्त और सुरक्षा कड़ी करने की मांग की जा रही है।

Tags

Next Story