अंशिका व साक्षी का आरएएस में चयन
भीलवाड़ा बीएचएन।आजाद नगर निवासी अंशिका अग्रवाल ने RAS 2023 परीक्षा में 26वीं रैंक प्राप्त की है। अंशिका ने यह सफलता सेल्फ स्टडी से प्राप्त की है। इससे पहले आरएस 2021 परीक्षा में भी 863 वी रैंक प्राप्त की थी परंतु उनका नंबर वेटिंग में रह गया था। अंशिका ने स्कूली शिक्षा सेंट्रल एकेडमी विद्यालय एवं उच्च शिक्षा सेठ मुरलीधर मानसिंहका महाविद्यालय से प्राप्त की है। वर्तमान में MLV कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत है।
फूलियाकलां राजेश शर्मा। धनोप निवासी साक्षी पुत्री शांतिलाल पाड़लेचा एवं कविता जैन ने ’राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2023’ (RAS) में अपने पहले ही प्रयास में 725वीं रैक हासिल की है। युवाओं की नई पीढ़ी प्रशासनिक सेवा में नई ऊर्जा, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना लेकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। साक्षी ने परिवार व समाज के नाम को रोशन करने के साथ ही सम्पूर्ण भीलवाड़ा जिले को भी गौरवान्वित किया है।


