फूलियाकलां: मौनी अमावस्या पर धनोप माता मंदिर में भक्त ने भेंट की सुरक्षा शेड, जीर्णोद्धार के बीच मूर्तियों को किया सुरक्षित

फूलियाकलां: मौनी अमावस्या पर धनोप माता मंदिर में भक्त ने भेंट की सुरक्षा शेड, जीर्णोद्धार के बीच मूर्तियों को किया सुरक्षित
X



फूलियाकलां (राजेश शर्मा)। तीर्थ स्थल धनोप माता मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के बीच, मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर एक श्रद्धालु ने मंदिर के गर्भगृह को सुरक्षित करने के लिए सराहनीय पहल की है। भीलवाड़ा निवासी भक्त श्यामलाल सुवालका ने मंदिर गर्भगृह को सुरक्षित करने हेतु एसीपी शीट का आधुनिक शेड भेंट किया है।

जीर्णोद्धार के दौरान सुरक्षा की जरूरत

वर्तमान में धनोप माता मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण गर्भगृह के ऊपर टेंट का अस्थाई पांडाल लगा हुआ था। कुछ दिन पूर्व दर्शन करने पहुंचे श्यामलाल सुवालका ने जब यह स्थिति देखी, तो उन्होंने तत्काल खाती (कारीगर) को बुलाकर नाप दिलवाया। उन्होंने 7x7.5 आकार की एसीपी शीट के साथ लाइट और तीनों तरफ से गर्भगृह को ढकने की व्यवस्था करवाई। साथ ही मूर्तियों के आगे वाले हिस्से पर पाइप द्वारा पर्दा लगाकर गर्भगृह को पूरी तरह सुरक्षित कर दिया।

पुजारियों ने जताया आभार

मौनी अमावस्या पर इस कार्य के पूर्ण होने से मंदिर के पुजारियों में हर्ष है। पुजारी महावीर पंडा, विशाल पंडा और अनिल पंडा ने भक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दो-तीन माह तक निर्माण कार्य के दौरान सेवा-पूजा करने में आसानी होगी और मूर्तियों का मौसमी बरसात व धूल से बचाव हो सकेगा। रविवार को मौनी अमावस्या होने के कारण दिनभर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा और श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की।

धार्मिक आयोजनों और आस्था से जुड़ी हर बड़ी अपडेट और मंदिरों की जमीनी हकीकत जानने के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर


Next Story