दो सुने मकानो से 70 हजार की नगदी और आभूषण चोरी

दो सुने मकानो से 70 हजार की नगदी और आभूषण चोरी
X

धनोप।राजेश शर्मा

फुलियां कलां थाना क्षेत्र के गणपतियां खेडा गांव में चोरों ने सूने मकानों से सोने, चांदी के आभूषण एवं लगभग 70 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।




जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने नूर मोहम्मद बागवान के घर से सोने कि जुमकी 1 तोला वजनी, सोने की अंगूठी 1 तोला वजनी, चांदी के कड़े, चांदी की पायल मोटे 250 ग्राम वजनी तथा 20 हजार रूपये रोकड़ तथा हरीराम कुम्हार के घर से कान की व एक टॉप्स जोड़ी डेढ़ तोला वजनी सोना, 500 ग्राम चांदी छोटे- मोटे तथा 50 हजार रूपए रोकड़ ले उड़े चोर। गांव में मची अफरा तफरी। फुलिया कला थाना पुलिस चोरी की वारदात को खंगालने में जुटी।

Next Story