लाडपुरा एनएच 758 पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर ट्रॉली पलटी ,कोई हताहत नहीं, टूटी सड़कों से राहगीर परेशान

लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा एनएच 758 पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर ट्रॉली पलटी सोमवार रात्रि 10:00 बजे को अनियंत्रित होकर बीच हाईवे पर ट्रॉली पलटी गई । ट्रॉली के हाईवे पर गिरने से कुछ देर तक दोनों तरफ यातायात बाधित रहा, गनिमत रही कि इसमें किसी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 10:00 बजे बाद को ट्रैक्टर लाडपुरा एनएच 758 से भीलवाड़ा की तरफ सरसों की कुट्टी लेकर जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर रात्याखेड़ा चढ़ाई पर बीच हाईवे पर ट्रॉली- पलटी गई । इस दौरान चालक ने कूदकर जान बचाई। लाडपुरा से मांडलगढ़ रोड पर रात्याखेड़ा चढ़ाई पर गड्ढे होने से दुपहिया एवं चौपाहिया वाहन चालक को काफी परेशानी हो रही है। टोल शुल्क देने के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गए। इससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। लेकिन हाईवे प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी कार्य की इतिश्री कर रहे हैं। जिससे आमजन को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगो की भीड़ जमा हो गई। मुश्किलें तब बढ़ जाती है। जब रात्रि के समय इस नेशनल हाईवे से वाहन चालक गुजरते है। उल्लेखनीय है कि ऐसे में हादसे का अंदेशा बना रहता है। मौके पर मांडलगढ़ थाना पुलिस ने जेसीबी से कुट्टी और ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रेन की मदद से साइड में करवा कर हाईवे को सुचारु किया।
