जहाजपुर मे आरएएस-प्री एग्जाम के तीन सेंटरों में 768 अभ्यर्थी मे से 488 हुए उपस्थित

By - राजकुमार माली |2 Feb 2025 2:24 PM IST
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) आरएएस-प्री एग्जाम के लिए क्षेत्र में तीन सेंटरों पर परिक्षा आयोजित की गई जिनमें अभ्यर्थियों ने परिक्षा दी। जहाजपुर में दुसरी बार आरएएस भर्ती के एग्जाम हुए है। पहली बार आरएएस-प्री परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई थी।
परिक्षा प्रभारी पुष्कर राज मीणा ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए जहाजपुर में तीन सेंटर बनाए गए जिनमें महाराणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 288 मे से 182, मॉडल स्कूल में 288 मे से 183, सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंडेर मे 192 में से 123 अभ्यर्थियों ने परिक्षा दी। इन तीनों सेंटरों पर कुल 768 मे से 488 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 280 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। गौरतलब है कि इस वर्ष आरएएस भर्ती में कुल 733 पदों के लिए 6 लाख 75 हजार 984 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
Next Story
