जहाजपुर में 77 लाख की ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू, मुफ्त जांचों की बढ़ी सुविधा

जहाजपुर में 77 लाख की ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू, मुफ्त जांचों की बढ़ी सुविधा
X

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) भारत सरकार के 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन आज उपजिला चिकित्सालय जहाजपुर परिसर में विधायक गोपीचंद मीणा द्वारा किया गया। लगभग 77 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस यूनिट के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को अस्पताल के अतिरिक्त कई निशुल्क चिकित्सीय जांचों का लाभ मिल सकेगा।

नई ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संचालन अब और अधिक सुगमता से किया जा सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने की।

उद्घाटन समारोह में निवर्तमान प्रधान कौशल किशोर शर्मा, नगर पालिका के पार्षदों सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इस यूनिट के प्रारंभ होने से अब लोगों को कई प्रकार की चिकित्सीय जांचों के लिए जहाजपुर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जारवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नईम अख्तर तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथ मीणा ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story