चांदी में 8 हजार का उछाल, कीमतों ने मचाई बाजार में हलचल

X
By - भारत हलचल |26 Dec 2025 11:38 AM IST
26 दिसंबर को कमोडिटी बाजार खुलते ही चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही चांदी के भाव में 8000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। लंबे समय बाद चांदी में इतनी तेज बढ़त देखने को मिली है, जिससे निवेशकों और कारोबारियों में हलचल बढ़ गई है।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अगर चांदी में मौजूदा तेजी इसी तरह बनी रहती है तो आने वाले समय में इसका भाव 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत संकेत और घरेलू मांग में बढ़ोतरी को इस उछाल की बड़ी वजह माना जा रहा है।
चांदी की कीमतों में अचानक आई इस तेजी से आभूषण उद्योग के साथ-साथ निवेश से जुड़े लोग भी सतर्क हो गए हैं। फिलहाल बाजार की नजर अगले कुछ कारोबारी सत्रों पर टिकी है, जहां से चांदी की आगे की दिशा तय होगी।
Next Story
