एक मोटरसाइकिल पर 8 बच्चों को बैठाकर जान जोखिम में डाली,गिरफ्तार,बाइक जप्त

एक मोटरसाइकिल पर 8 बच्चों को बैठाकर जान जोखिम में डाली,गिरफ्तार,बाइक जप्त
X

शाहपुरा (किशन वैष्णव) एक बाइक पर 8 बच्चों को बैठाकर स्कूली छात्रों की जान जोखिम में डालना एक युवक के लिए तब भारी पड़ गया जब उसके हीरोगिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उसके बाद उसके घर तक पुलिस आ धामकी,वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बाइक जप्त कर ली।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खामोर कालबेलिया बस्ती निवासी गोवर्धन पुत्र अमरनाथ कालबेलिया स्कूल की छुट्टी के बाद अपने परिवार व भाइयों के 8 बच्चों को बाइक पर बैठाकर स्कूल से राज्यास रोड स्थित कालबेलिया बस्ती अपने घर लेकर आ रहा था।बाइक पर 8 बच्चों को जबरदस्ती से ठूस ठूस कर बैठा रखा था।ओर तो ओर एक बच्चे को तो चलती बाइक पर कंधे पर बैठा रखा था।वही एक बच्चा पीछे डंडे पर लटका हुआ था।ये चालक की हीरोगिरी कई हादसे में दबदिल हो जाती तो कौन जिम्मेदार होता।इसको देखते हुए ग्रामीणों ने परिवहन नियमों की अनदेखी के चलते छोटे छोटे मासूमों की जान खतरे में डालने वाले युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो के बाद जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद फुलिया कलां थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने युवक को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की।

Tags

Next Story