नवरात्रि में धनोप मां के तोदी धर्मशाला में 9 दिन चलेगा भंडारा

X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Oct 2024 12:14 PM IST
शाहपुरा । क्तिपीठ श्री धनोप माताजी के यहां स्थित तोदी धर्मशाला में इस वर्ष नया निर्माण कार्य सत्यनारायण तोदी के मार्गदर्शन में कराया गया अब यात्रियों के लिए तीन सवामणि एक साथ हो सकेगी प्रत्येक सवामणि करने वाले यात्रियों के ठहरने भोजन बनाने बर्तन वह पानी बिजली की व्यवस्था निशुल्क रहेगी प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रि के 9 दिन भंडारा चलेगा यात्री निशुल्क भोजन कर सकेंगे।
Next Story
