भामाशाह द्वारा जीवा खेड़ा ग्राम पंचायत की 9 विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरण की गई

भामाशाह द्वारा जीवा खेड़ा ग्राम पंचायत की 9 विद्यालय में छात्र-छात्राओं को जर्सी वितरण की गई
X


बड़लियास ( रोशन वैष्णव)

भामाशाह रामलाल गुर्जर खारों का खेड़ा से जीवा का खेड़ा से रामस्वरूप गुर्जर के तत्वाधान में आज जीवा का खेड़ा की ग्राम पंचायत की 9 विद्यालय के अंदर कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को,450 ऊनी गर्म जर्सियां वितरण का पुनीत कार्य किया गया और दोनों भामाशाहों ने कहां की बच्चे ईश्वर के रूप होते हैं और और अगर परमात्मा की कृपा इसी तरह बनी रही हम पर तो अगले बरस कुछ अलग करने की मन में है इन बच्चों के लिए खारों का खेड़ा विद्यालय, जीवा का खेड़ा विद्यालय , दोवनी विद्यालय, चादंगढ़ विद्यालय, थला विद्यालय , श्रीपुरा विद्यालय, अडसीपुरा विद्यालय, रेबारियों की ढाणी विद्यालय, रघुनाथपुर विद्यालय, में भामाशाहों का इस अवसर पर विद्यालय परिवारों में पीईओ साहब सत्यनारायण शास्त्री के साथ अधीनस्थ विद्यालयों के सभी संस्थाप्रधान मुकेश धाकड़ शंकर लाल गुर्जर विमला जाट शरीफ मेवाती नंद सिंह राणावत दर्शन सिंह पुरावत अशोक कुमार शर्मा गणपत मारू ने आभार व्यक्त किया इस दौरान ग्रामवासी, सोहन गाडरी, मदन धाकड़, सांवरमल वैष्णव, रमेश गाडरी, हरजी रेबारी, कमलेश सालवी गोपाल गुर्जर प्रकाश गुर्जर सौदान रेबारी कमल गुर्जर आदि उपस्थित थे

Next Story