कोटडी में हुआ गबन अब बनेड़ा में आशंका,CBEO पद से पारीक को हटाने की मांग ,कलेक्टर को दिया ज्ञापन

भीलवाड़ा हलचल। राजस्थान शिक्षक एवं कर्मचारी संघ समायोजित ने ACBEO प्रथम बनेड़ा के पद पर सुरेश पारीक द्वारा अवैधानिक रूप से CBEO बनेड़ा के पद पर कब्ज़ा कब्जा करने का विरोध करते हुए आरोप लगाए कि वह पहले भी गवां कर चुके हैं और उन पर कार्रवाई विचार अधीन है
कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष समर्थ कुमावत के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को देकर कार्रवाई की मांग की है कुमावत ने कहा है कि पारीक के विरुद्ध पूर्व में कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटड़ी के पद पर कार्यरत रहते हुये लगभग 1.5 करोड़ का गबन हुआ जिसमे पारीक को विभागीय जाँच में संदिग्ध पाया ओर उन पर 36 लाख की रिकवरी निकाली एवं इन पर 16 CC की कार्यवाही विचाराधीन है I
उन्होंने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनेड़ा में पूर्व CBEO रामेश्वर लाल बाल्दी का स्थानान्तरण शाहपुरा होने पर उन्होंने अपने आदेश क्रमांक जिशिअ/मुमाशि/शाह/संस्था/2024/78 दिनांक 13/09/2023 से CBEO बनेड़ा का चार्ज ACBEO II तेजकरण बहेड़िया को दिया गया क्योकिACBEO I सुरेश चन्द्र पारीक पर 16 CC की कार्यवाही विचाराधीन है I कुमावत ने कहा कि .पद लोलुपता एवं हटधर्मिता के चलते अवैधरूप से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा पर कार्यरत सुरेश चन्द्र पारीक द्वारा अपने चेह्तों को इच्छित स्थान पर प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किये गये एवं CBEO के रूप में विभागीय बेठको एवं द्वारा आयोजित जिला निष्पादन समिति की बैठक में भी विभागीय वाहन द्वारा यात्रा करने पर भी बस यात्रा दर्शाकर फर्जी रूप से यात्रा भत्ता उठाया जाता है जिसकी जाँच करवाई जाये
संघ को आशंका है कि अवैध रूप से कार्यरत CBEO बनेडा पारीक द्वारा पूर्व में कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटड़ी के पद पर कार्यरत रहते हुये श्री पारीक द्वारा किये गये आर्थिक गबन की भांति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बनेड़ा में भी कई अनियमितताये किये जाने की सम्भावना है
उक्त प्रकरण मे आज संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया