फूलियाकलां उपखण्ड में नाथ (योगी/जोगी) जाति के लिए DNT पहचान पत्र जारी करने की मांग

फूलियाकलां। उपखण्ड फूलियाकलां में नाथ (योगी/जोगी) जाति के लिए DNT पहचान पत्र जारी करने संबंधी एक ज्ञापन बुधवार को उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश माचरा को सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक एफ 11/DNT जाति पहचान पत्र प्र.प/सा 21/54286 दिनांक 8.11.2021 और संशोधित परिपत्र 22346 दिनांक 25.11.2024 के अनुसार राज्य की 32 DNT जातियों को पहचान पत्र जारी कर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
लेकिन फूलियाकलां उपखण्ड में नाथ (योगी/जोगी) जाति के लिए अब तक कोई DNT प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है। जबकि यह जाति स्पष्ट रूप से राज्य की 32 DNT जातियों में शामिल है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि वर्तमान में फूलियाकलां तहसील में कई DNT पहचान पत्र पटवारी रिपोर्ट के अभाव में लंबित पड़े हैं, जबकि भीलवाड़ा जिले की अन्य तहसीलों में ये जारी किए जा रहे हैं।
ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि संबंधित तहसीलदार और पटवारियों को निर्देशित कर नाथ (योगी/जोगी) जाति के लिए आगामी शिविर में DNT प्रमाणपत्र जारी करवाए जाएं।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर समाज के अनेक प्रमुख सदस्य मौजूद रहे, जिनमें अनिल नाथ, रतन नाथ, किशन नाथ जोगी, केदार नाथ, सुरेंद्र नाथ, ओमप्रकाश नाथ, सुरेश नाथ, जगदीश नाथ, किशोर नाथ, संतोक नाथ, मनीष नाथ, महावीर नाथ, सांवारा नाथ, रामलाल नाथ, शंकर नाथ, कैलाश नाथ, धनराज, रमेश नाथ, प्रहलाद नाथ, ऊकार नाथ, पप्पू नाथ और हरि ओम शामिल थे।
ऐसी ही जनहित से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें। आपके क्षेत्र की समस्या के साथ ही अन्य समाचार भेजे 9829041455 पर
