राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने के आदेश, NHAI ने जारी किया नोटिस

जहाजपुर आजाद नेब । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गुलाबपुरा से उनियारा तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148डी पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में एनएचएआई कोटा के परियोजना निदेशक द्वारा जहाजपुर क्षेत्र में नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में बताया गया है कि किमी 153.4180 से किमी 153.4190 के बीच राजमार्ग की दायीं और बायीं ओर मध्य बिंदु से लगभग 16 मीटर की दूरी पर अतिक्रमण पाया गया है। एनएचएआई ने संबंधित लोगों को पांच दिन के भीतर अतिक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसका खर्च भी संबंधित व्यक्ति या संस्था से वसूला जाएगा।

यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148डी के गुलाबपुरा–उनियारा अनुभाग (किमी 69.267 से किमी 282.936) के संचालन और रखरखाव कार्य के दौरान सामने आए अवैध कब्जों को हटाने के तहत की जा रही है। एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि राजमार्ग की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है।

Next Story