103 युवाओ ने किया रक्तदान

103 युवाओ ने किया रक्तदान
X

भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम जन्मदिन हो या त्योहार रक्तदान कर दो उपहार की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में 103 युवाओ ने रक्तदान किया। छात्र नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बनेड़ा नगर संयोजक कमलेश कुमावत बनेड़ा के जन्मदिन के अवसर मित्रो ने उत्साह के साथ सामुदायिक भवन बनेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में 103 युवाओ ने रक्तदान किया । फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रामीण रक्तदान जागरूकता अभियान हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित शिविर में 50 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया।

बरसात के बावजूद जन्मदिन पर उपहार स्वरूप रक्तदान करने का मित्रो में उत्साह रहा । युवाओ के साथ साथ युवतियां भी रक्तदान करने पहुची। सभी ने प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर के आयोजन का संकल्प लिया।

Next Story