104 यूनिट रक्त संग्रह

शक्करगढ़।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ग्राम बाकरा में आयोजित रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। देशभक्ति और मानव सेवा की भावना से ओत-प्रोत इस शिविर का शुभारंभ हंस चैतन्य जी महाराज ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरक संदेशों के साथ हुई, जिससे उपस्थित लोगों में सेवा और समर्पण का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
शिविर में उप प्रशासक सत्यनारायण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण सेन, राकेश खटीक सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए रक्तदान को महादान बताया और समाज के हर वर्ग से इसमें भागीदारी की अपील की।
रक्तदान शिविर के दौरान कुल 104 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही। चिकित्सा दल द्वारा सभी रक्तदाताओं की आवश्यक स्वास्थ्य जांच कर सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से रक्त संग्रह किया गया। शिविर में व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि राजकुमार बादल, प्रधानाचार्य सोजीराम मीना, शिवराज मीना, कैलाश साहू, अनिल सालवी, शंभुलाल वर्मा, भरत सेन, पुखराज खटीक, दुर्गाशंकर सैन, गायत्री देवी, शीला रॉय , श्याम माली ,जेपी सालवी ,किशन सिंह ,दीपक पाराशर ,भीम आर्मी किशनपुरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर शिविर को सफल बनाया।
आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की बात कही।
ऐसी ही क्षेत्र से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और ताजा जानकारी पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ बने रहें।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
