रायला में खेत पर काम कर रही 11 वर्षीय बालिका की सांप के काटने से मौत

X
By - राजकुमार माली |14 Aug 2025 1:08 PM IST
रायला। गुरुवार सुबह रायला कस्बे में खेत पर परिवार के साथ कृषि कार्य कर रही 11 वर्षीय बालिका की सांप के काटने से मौत हो गई।
गुरूवार सुबह करीब 6 बजे जब शबनम बानू पुत्री असलम सोरगर (उम्र 11 वर्ष) खेत में काम कर रही थी। सांप के डंसने के बाद परिजन उसे तुरंत रायला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Next Story
