110 गांवो की प्रभात फेरियो के हरिकीर्तन गूंज उठा बिलिया।

110 गांवो की प्रभात फेरियो के हरिकीर्तन गूंज उठा बिलिया।
X


भगवान गणेश,हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व दादुवाणा की स्थापना महोत्सव संपन्न

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)बीलिया गांव में नवनिर्मित मन्दिर में दादू पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य ओमप्रकाश दास महाराज के कर कमलों द्वारा सन्तगणों के साक्ष्य और ग्राम जनों की उपस्थिति भगवान श्री गणेश, हनुमान जी और दादूवाणी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का पंच दिवसीय महोत्सव का समापन हुआ। इससे पूर्व आयोजन को लेकर बालाजी मन्दिर स्कूल का खेड़ा से 110 गांवों की प्रभात फेरी मंडलों के साथ सन्तो को शोभायात्रा के साथ दादू द्वारा तक लाया गया।शोभायात्रा का गांव वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।भक्त बैंड-बाजे के साथ नाचते गाते चल रहे थे।भक्ति भाव और संतो के भव्य शोभायात्रा से गांव राममय हो गया।इसी के साथ यज्ञ की भी पूर्णाहुति हो गई।इसी के साथ पंच दिवसीय भव्य रामकथा का भी समापन हुआ।महंत रामझूलन दास महाराज के श्रीमुख से हो रही रामकथा के समापन में श्रद्धालु आनंदमय होकर झूम उठे।कार्यक्रम में 110 गांवो की प्रभात फेरिया गांव के गली मोहल्लों में ढोल नगाड़ों के साथ रामधूनी का आयोजन हुआ।आयोजन में आचार्य ओम प्रकाश महाराज नरैना धाम जयपुर,महंत श्री बक्षीराम महाराज सुरसुरा,महंत कैलाश दास हरियाणा ,महंत चेतन दास निवाई,महंत रामदास महाराज सरदारनगर, महंत चेतन दास महाराज बीलिया, महंत तहनाल अखाड़ा,महंत बालक दास बलदरक्खा सहित आसपास के सन्तो का आगमन हुआ।भक्तिमय आयोजन में संतो का स्वागत सत्कार किया।

आयोजन बीलिया सहित आसपास के हजारों भक्त उपस्थित रहे। महाप्रसादी का वितरण किया गया।

Next Story