1113 दीपक प्रज्वलित कर मनाई माई साता

X
By - राजकुमार माली |3 Feb 2025 11:02 PM IST
खजुरी - भगवान देवनारायण जी के 1113 वे जन्मदिन पर उलेला ग्राम में 1113 दीपक प्रज्वलित कर भगवान का भव्य दीदार किया वही महाआरती के संग ढ़ोल नगाड़ो से प्रांगण गुंजाईमान हो उठा देव कमेठी मुकेश मीणा ने बताया की वर्षो से चली आ रही परम्परा को निभाते हुए इस वर्ष भी माई साता का कार्यक्रम हुवा जिसमे 1113 दीपक प्रांगन की शोभा बढ़ाई इसी क्रम में प्रातः सुबह भगवान के बाल्य रुप को पालने में झूलाते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो की पुरे गांव की परिक्रमा करते हुए यथा स्थान पहुंचेगी इस अवसर पर कई भक्तो का आगमन होगा
Next Story
