13 साल पुराने रेप केस में फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |30 Sept 2024 5:22 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के रायला थाने में दर्ज 13 साल पुराने एक मामले में फरार स्थाई वारंटी राजू उर्फ राजेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को शाहपुरा थाना पुलिस ने पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, करजालिया निवासी राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र हरदेव गुर्जर रायला थाने में दर्ज 13 साल पुराने रेप केस में स्थाई वारंटी था। उसे शाहपुरा थाना पुलिस ने पकड़ा और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपित के खिलाफ राजसमंद जिले के रेल मगरा व भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाने में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और वह पुलिस का वांटेड है।
Next Story
