14 वां रक्तदान शिविर 8 सितंबर को

14 वां रक्तदान शिविर 8 सितंबर को
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार

ब्लॉक के शिक्षकों, राज्य कर्मचारियों, समाज सेवायों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला 14 वां रक्तदान शिविर इस वर्ष 8 सितंबर सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में आयोजित होगा । कार्यक्रम संयोजक देवी लाल बेरवा ने बताया कि रक्तदान शिविर की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है उक्त शिविर को लेकर आज विधायक ने पोस्टर का विमोचन किया और रक्तदान और पौधारोपण जैसे मानवीय कार्यों की सराहना की । इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, सत्यनारायण खटीक, सूर्य प्रकाश वैष्णव, सुनील दत्त शर्मा, बजरंग आचार्य और अंबेडकर विचार मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर भी उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि शाहपुरा ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा 5 सितंबर 2011 से ही प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है अब तक के पिछले 13 शिवरों से 1600 से भी अधिक यूनिट जिले के राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में दे चुके हैं ।

Next Story