संभाग स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक सम्मेलन में भीलवाड़ा से 17 शिक्षकों ने लिया भाग

संभाग स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक सम्मेलन में भीलवाड़ा से 17 शिक्षकों ने लिया भाग
X

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा/पुरस्कृत शिक्षक फोरम अजमेर संभाग का संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मेलन गंज स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय अजमेर में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के प्रदेश महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा थे।अध्यक्षता संभागीय अधिकारी संस्कृत शिक्षा मुरलीधर राव ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त उपनिदेशक सुरेश चंद्र शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा जगदीश चन्द्र शर्मा, स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत शर्मा रहे।जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत शाहपुरा ने बताया कि संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में भीलवाड़ा से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित 17 पुरस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने पुरस्कृत शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा है कि पुरस्कृत शिक्षकों की पहचान उनके आचरण और व्यवहार से झलकती है।राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए पुरस्कृत शिक्षकों की विभिन्न मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने की बात कही।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुरस्कृत शिक्षकों को एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट मिलने की पूरी संभावना है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र शर्मा अध्यक्ष भीलवाड़ा इकाई ने जिला इकाई द्वारा किए जा रहे हैं नवाचारों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कृत विभाग के संभागीय अधिकारी मुरलीधर राव ने कहा है कि पुरस्कृत शिक्षक होना गर्व की बात है।आज समाज ऐसे शिक्षकों को सम्मान की दृष्टि से देखता है।कार्यक्रम को पूर्व उपनिदेशक सुरेश चंद्र शर्मा, संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत शर्मा ने भी संबोधित किया।सचिव कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में संभाग के 50 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले से जगदीश चंद्र शर्मा अध्यक्ष, परमेश्वर प्रसाद कुमावत सचिव, कन्हैया लाल वर्मा, गोपाल लाल भील, मिश्रीलाल खारोल, सूर्य प्रकाश पाराशर, ममता राजावत, बालकृष्ण मालू, देवी लाल बलाई, मुकेश कुमार प्रजापत, महावीर प्रसाद जाट, बसंत कुमार नौलखा, सांवल कुमार ओझा, विष्णु कुमार पाराशर, सुरेंद्र सिंह चौहान, घनश्याम रेगर, सीताराम बेरवा उपस्थित रहे।

Tags

Next Story