धनोप माता दर्शन करने पहुंचे यात्री के जेब से 17 हजार रुपए हुए चोरी

धनोप माता दर्शन करने पहुंचे यात्री के जेब से 17 हजार रुपए हुए चोरी
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

संजय तिवाडी़ गांव सांपला अपने परिवार के साथ रविवार को धनोप माता दर्शन करने पहुंचे। धनोप माता सीडीओ के पास की दुकान से प्रसाद लिया। जेब से पैसे निकालकर 50 रुपए दुकानदार को प्रसाद के दिए। शेष 17000 रुपयों को पीछे वाली जेब में रख दिए। निज मंदिर छतरी में 12:15 बजे दर्शन कर वापस रवाना हुऐ तो उसकी पीछे की जेब से किसी सातिर चोर ने पैसे चुरा लिए। आधे घंटे बाद पता चला तो मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को ट्रस्ट कार्यालय में लगी टीवी में देखें। पैसे चुराते समय का फुटेज मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट में लगे कर्मचारी सीसी फुटेज को कार्यालय में लगी टीवी में खदेल रहे हैं। प्रार्थी तिवाडी़ ने थाने में रिपोर्ट देने की बात कहीं।

Next Story