18 से अधिक सड़कों और रिंग रोड का निर्माण स्वीकृत

शक्करगढ सांवरिया साल्वी .जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट 2025-26 में बड़ी सौगात मिली है। विधायक गोपीचंद मीणा के प्रयासों से क्षेत्र में 18 से अधिक सड़कों के निर्माण व मरम्मत के साथ-साथ जालमपुरा चौराहा से रावतखेड़ा होते हुए NH-148D तक रिंग रोड के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस रिंग रोड पर ₹18 करोड़ खर्च होंगे, जो जहाजपुर शहर के चारों ओर यातायात को नया मार्ग प्रदान करेगी और शहर में जाम की समस्या से राहत दिलाएगी।

भवानीपुर बस स्टैंड से भीलों का झोपड़ा – ₹1.10 करोड़ ,तेजाजी चौक से श्मशान घाट – ₹35 लाख ,केसरपुरा से छितर के मकान तक – ₹25 लाख,छाबड़िया आबादी क्षेत्र संपर्क सड़क ₹50 लाख आमल्दा-रजवास-गेरूठा-रामपुरा – ₹40 लाख ,गुढ़ा (श्रृंगार चवरी) संपर्क सड़क – ₹50 लाख ,खजुरी से गड़बोदिया – ₹40 लाख,गुढ़ा से पचानपुरा – ₹50 लाख,एमडीआर-7 से खेमा का खेड़ा – ₹40 लाख ,संपर्क सड़क छापड़ेल – ₹80 लाख,बागड़ी से सोडियास बालाजी – ₹60 लाख ,साखड़ा से तेली मोहल्ला (आंगनबाड़ी-2 तक) – ₹40 लाख,भारत खेड़ा से बालाजी तक सीसी सड़क – ₹50 लाख,फता का खेड़ा से छुर के देवनारायण तक – ₹80 लाख,हंसेड़ा से SH-134 तक (वाया बलाईयों का झोपड़ा) – ₹1.10 करोड़ ,तस्वारिया से ग्राम बावड़ी तक ₹60 लाख भीमपुरा से केसरपुरा (वाया बाग की झोपड़ियां) – ₹80 लाख रुपए लागत की सड़को की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई.

Next Story