23 साल देश की सेवा कर बीएसएफ का जवान पैतृक गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने किया धूमधाम से स्वागत

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) । शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की बरौदा ग्राम पंचायत के नाथाढंड गांव का एक बीएसएफ का जवान प्रभु लाल मीणा बीएसएफ मे लगभग 23 साल देश की सेवा करने के बाद 31 जुलाई को 113 बटालियन, शिकार, डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर, पंजाब से सेवानिवृत होकर सोमवार को सकुशल अपने पैतृक गांव नाथाढंड पहुंचा। जहां पर आसपास के क्षेत्र से ग्रामीणों सहित गांव व परिवार के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने देश की सेवा कर आए बीएसएफ के जवान का डीजे के साथ देश भक्ति गानों पर नाचते। झूमते हुए जुलूस निकाला गया। जुलूस में जगह-जगह पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर बीएसएफ के जवान का स्वागत किया गया।

रिपोर्ट दुर्गेश रेगर

Next Story