3 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास 8 को
X
शाहपुरा। विधायक लालाराम बैरवा करेंगे ग्राम पंचायत ईटमारिया में 8 दिसंबर को 3 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास इस लेकर तैयारिया चल रही हे।
ईटमारिया सरपंच राधा राजू गाडरी ने बताया की शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा 8 दिसंबर को दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत ईटमारिया में ग्राम सेवा सहकारी समिति लि ईटमारिया के नवीन भवन उप स्वास्थ्य केंद्र ईटमारिया का शिलान्यास एवं ईटमारिया से उम्मेदनगर नवीन डामरीकरण सड़क का लोकार्पण सामुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों की सोगात देंगे व ग्राम सेवा आमसभा को संबोधित करेंगे।
Next Story