301 गांवो की प्रभातफेरियो ने किया हरिकीर्तन,संतो को घोड़ी पर बैठाकर निकली शोभायात्रा,भागवत कथा शुरू

X

शाहपुरा (किशन वैष्णव) क्षेत्र के खामोर में आगुचा रोड पर स्थित रामनिवास दास महाराज के समाधी स्थल परिसर में विशाल तृतीय सप्तदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत हुईं,आयोजक गोपाल तेली ने बताया की विशाल शोभायात्रा निकाली गई बैंड बाजा और ढोल नगाड़ों के साथ 201 महिलाओ और कन्याओं ने कलश धारण किए,301 गांवो की प्रभातफेरियों ने राम नाम के संकीर्तन से गांव को गुंजायमान कर दिया।

हरीबोल प्रभातफेरियो,कलश यात्रा,श्रीमद भागवत पुराण के साथ नृसिंह मंदिर के महंत छेलबिहारी दास महाराज और अयोध्या से पधारे गोपाल दास महाराज को घोड़ी पर विराजित कर शोभायात्रा निकाली।नृसिंह मंदिर से रवाना हुई शोभायत्रा राज्यास रोड होते हुए दरोगा बस्ती,स्कूल चौराहा,तेजाजी चौक, मानक चौक,चारभुजा मंदिर से बावरी मोहल्ला होकर भजन कीर्तन और नाचते गाते खाखी जी महाराज समाधी स्थल पर पहुंची।शौभायात्रा में गोपाल तेली के पुत्र भेरू तेली ने श्रीमद भागवत कथा को अपने सिर पर धारण किया।शौभायत्रा में जगह जगह भागवत पुराण की आरती उतारी घर घर के बाहर पूजा अर्चना की गई तथा गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की।शोभायात्रा के समाधी स्थल पर पहुंचने पर कलश धारण करने वाली महिलाओं का स्वागत किया कलशो की पूजा की।वही 201 कलश जो महिलाओ ने धारण किए चरु और चरी स्टील का सेट कलश धारण करने वाली महिलाओं को भेट किया।वही हरी बोल प्रभातफेरियों की 301 मंडलियों को उहार स्वरूप स्टील की परात भेट की गई।

श्रीमद भागवत कथा की हुई शुरुआत

शोभायात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत हुई।कथा वाचक पंडित केदार तिवाड़ी ने व्यासपीठ पर विराजित होकर कथा प्रारंभ की।कथा प्रारंभ में कथा व्यास केदार तिवाड़ी ने बताया की भगवान का नाम स्मरण मात्र से ही कही कर्मो के पापो का विनाश हो जाता हैं।कथा का समापन 9 जुलाई को होगा तथा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

सात साल तक प्रतिवर्ष विशाल आयोजन का लिया संकल्प 3 साल पूरे हुए

गांव के गोपाल तेली का कहना है की उन्होंने रामनिवास दास महाराज के समाधि स्थल जो खाकी महाराज के नाम से प्रसिद्ध है वहा लगातार 7 वर्ष तक हर वर्ष गुरु पूर्णिमा महोत्सव सात दिवसीय मनाऊंगा जिसमे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।गोपाल तेली ने लगातार तीसरा साल का संकल्प पूरा किया।आयोजन में गुरुवार को करीब 8 हजार से ज्यादा भक्तो का भोजन प्रसाद बनाया

Tags

Next Story