पीएम सूर्य घर योजना में 35 आवेदकों ने कराया पंजीयन

X
By - भारत हलचल |25 Sept 2024 6:13 PM IST
धनोप (राजेश शर्मा)। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शिविर बुधवार को 33/11 केवी पावरग्रिड सब स्टेशन सांगरिया, कोठियां ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित हुआ। अजमेर डिस्कॉम फुलियां कलां के सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं को अपने विद्युत कनेक्शन पर सोलर लगवाने से संबंधित जानकारी दी। साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाई गई। इस दौरान शिविर में 35 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराए।
Next Story
