सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता में ऊरना के 7 छात्र छात्राओं का राज्य सतर पर चयन
शक्करगढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोडियास में 4 दिवसीय 14 वर्षीय आयु वर्ग सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उरना के छात्र एवम छात्रा दोनो ही वर्गो ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षक शकेंद्र कंजर ने बताया कि स्थानीय विधालय से पहली बार सॉफ्ट बॉल खेल में टीम गई छात्र वर्ग द्वितीय स्थान पर रहा एवम छात्रा वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाइस प्रिसिपल धर्म चंद मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने विद्यालय सहित गांव का नाम रोशन किया हे। पहली बार में ही 7 छात्र छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर हुआ। विद्यालय से चार छात्र समीर मीना, सूरज मीना, राम सहाय गुर्जर, अंकित पांचाल सहित छात्रा नव्या पांचाल, गायत्री तेली, अक्षु पांचाल का राज्य सत्तर पर चयन हुआ। जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलवंडी कोटा में शाहपुरा जिले का नेतृत्व करेंगे। सभी चयन हुए छात्र छात्राओं का विधालय एवम ग्राम वासियों ने स्वागत किया। इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना, एसएमसी अध्यक्ष चेतराम पांचाल, पूर्व सरपंच राकेश कुमार खटीक, वार्ड पंच रत्न लाल प्रजापत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।