करमडास गांव की 7 वर्षीय विधि शर्मा अपनी अद्भुत कला से बनी प्रेरणा

करमडास गांव की 7 वर्षीय विधि शर्मा अपनी अद्भुत कला से बनी प्रेरणा
X

शाहपुरा । करमडास गांव की रहने वाली 7 साल की विधि शर्मा अपनी अनोखी प्रतिभा और अनुशासित दिनचर्या से लोगों को हैरान कर रही है। आज के दौर में जहां अधिकांश बच्चे मोबाइल गेम और आराम की जिंदगी में व्यस्त रहते हैं, वहीं विधि कम उम्र में ही अनुशासन और कड़ी मेहनत का उदाहरण पेश कर रही है।

विधि रोज सुबह 6 बजे उठकर स्कूल के लिए तैयार होती है। स्कूल से लौटने के बाद उसका असली संघर्ष शुरू होता है। वह प्रतिदिन एक से दो घंटे तक कठिन वर्कआउट करती है। इतनी छोटी उम्र में भी वह खुद को रोज बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है।

विधि कराटे, योग और मार्शल आर्ट्स जैसी गतिविधियों में नियमित अभ्यास करती है। उसकी लगन और मेहनत के चलते वह इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है। जब विधि से पूछा गया कि वह यह सब कैसे कर पाती है, तो उसने बताया कि उसे यह सब उसके पापा सिखाते हैं और वही उसे लगातार मोटिवेट करते हैं।

विधि शर्मा की यह प्रेरणादायक कहानी न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों के लिए भी एक संदेश है कि सही मार्गदर्शन, अनुशासन और मेहनत से कम उम्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। अन्य बच्चों को भी विधि से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए और संघर्ष के रास्ते पर चलना चाहिए।

Tags

Next Story