शराब के नशे में धुत ट्रेलर ड्राईवर ने कही गाड़ियों को लिया चपेट में

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग पर टोल के आगे हिट एंड रन का मामला सामने आया।एक ट्रेलर ड्राईवर जो शराब के नशे में धुत रोड पर ट्रेलर को लहराते हुए कही गाड़ियों को चपेट में लिया।जहाजपुर के बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया कि शराबी ड्राईवर ने हमारी गाड़ियों को टक्कर मारी जिससे हमारी गाड़िया सड़क किनारे बम्बूल में फसने के कारण हमारी जान बच पाई।
शाहपुरा के बंटी (महेश)शर्मा ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण भारी वाहन शहर के अंदर घुस जाते है क्यो की बाईपास के दोनों तरफ नोटिस बोर्ड नही लगा हुआ है।इस शराबी ड्राईवर को लोगो ने ट्रेलर के आगे ट्रेक्टर लगा के रोका।महेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन भारी वाहनों को बाईपास के रास्ते से निकाले और इस शराबियों पर कार्यवाई करे एवं भीलवाड़ा-शाहपुरा रोड पर जो खड्डे हो रहे है उनको तुरन्त भरवारा जाए जिसने लोगो को राहत मिल सके।
