बजरी से भरा डंपर पिकअप पर पलटा , चालक की मौके पर मौत

बजरी से भरा  डंपर  पिकअप पर पलटा , चालक की मौके पर मौत
X


नेशनल हाईवे 58 पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। फतेहपुर से पालनपुर की ओर जा रहे मूंडवा बाईपास पर बजरी से भरे डंपर और एक पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर पिकअप पर पलट गया और वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसा करीब 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ। पिकअप ड्राइवर डंपर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों को चालक की बॉडी बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वाहन पूरी तरह फंस चुका था।

घटना के बाद डंपर चालक सीधे मूंडवा थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उसने पुलिस के सामने बजरी ढोने के कानूनी कागजात भी पेश किए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Next Story