शोभा यात्रा के साथ होगा धरती देवरा में विराट हिंदू सम्मेलन

शोभा यात्रा के साथ होगा धरती देवरा में विराट हिंदू सम्मेलन
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार देश भर में चल रहे हैं हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला में ठाकुर बाबा बस्ती का हिंदू सम्मेलन 25 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा । शोभायात्रा में 1100 कलश, अखाड़ा प्रदर्शन, ऊंट, घोड़े, विभिन्न प्रकार की झांकियां, केसरिया दल आकर्षण का विषय रहेगा । शोभायात्रा रामद्वारा से प्रारंभ होकर धरती देवरा पहुंचेगी जहां मुख्य मार्ग पर विभिन्न समाज के स्वागत द्वार और पुष्प वर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत होगा । धरती देवरा में आयोजित धर्म सभा को संत शिरोमणि प्रकाश दास महाराज व महेश मणि चैतन्य महाराज मंदसौर संबोधित करेंगे । कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है । घरों घरों में पीले चावल व पत्रक देकर आमंत्रण दिया जा रहा है । इस हेतु समाज से सहयोग के लिए भी टोलिया लगी हुई है । तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए रखी गई बैठक में अध्यक्ष मोडू राम धाकड़, संयोजक डॉक्टर परमेश्वर कुमावत, कोषाध्यक्ष भगवत सिंह लूंलास, सह कोषाध्यक्ष सांवरलाल खारोल, सहसंयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा, कन्हैयालाल वर्मा, रामेश्वर लाल धाकड़, कैलाश धाकड़, भगवत सिंह कानावत, राजू कहार, रामस्वरूप माली, मोडूराम गुर्जर, सुगन लाल बोहरा, कमलेश धाकड़, ओम प्रकाश सेन, जगदीश प्रसाद व्यास, वेद प्रकाश धाकड़, देवीलाल रेगर, कैलाश चंद्र रेगर, नाथू लाल कहार, रुपचंद कहार, मिठू लाल कहार, भैरुलाल कहार उपस्थित रहे ।

Next Story