शिवपुरी में 1 फरवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन’, तैयारियाँ शुरू

शिवपुरी में 1 फरवरी को होगा विराट हिंदू सम्मेलन’, तैयारियाँ शुरू
X

शाहपुरा@(किशन वैष्णव )शिवपुरी में कादीसहना मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 'विराट हिंदू सम्मेलन' की कार्ययोजना तैयार करने हेतु आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के विभिन्न गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए रामेश्वर दरोगा को सम्मेलन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर उपस्थित सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में यह आयोजन ऐतिहासिक होगा l

बैठक में तय किया गया कि आगामी 1 फरवरी 2026 को शिवपुरी की पावन धरा पर 'विराट हिंदू सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और जागरूक समाज का निर्माण करना है।

नवनियुक्त अध्यक्ष रामेश्वर दरोगा ने बताया कि, "यह सम्मेलन क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। आगामी दिनों में कादीसहना मंडल के माध्यम से घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस सम्मेलन से जुड़ने का आह्वान किया जाएगा।"

बैठक के अंत में आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

Next Story