चंवरा के बालाजी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

X
By - vijay |27 July 2025 3:38 PM IST
बड़लियास (रोशन वैष्णव) मेवाड़ का सुप्रसिद्ध स्थल श्री चंवरा के बालाजी के हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टीम जीवन दाता भीलवाड़ा के द्वारा चौथा रक्तदान शिवर का आज सुबह 9:00 से 3:00 तक रक्तदान शिवर आयोजित होगा टीम जीवन दाता के सदस्यों ने बताया कि आसपास के क्षेत्र के कहीं भक्तगण रक्तदान करने पहुंचेंगे|
Next Story
