बगीची के बालाजी के महिला सखी मित्र मंडल द्वारा विशाल छप्पन भोग का आयोजन हुआ

X
By - vijay |10 March 2025 11:27 AM IST
बड़लियास ( रोशन वैष्णव)
बड़लियास में बगीची के बालाजी के मंदिर प्रांगण में सखी मित्र मंडल द्वारा फागोत्सव मनाया गया इस दौरान एक विशाल छप्पन भोग का आयोजन भी रखा गया सखी मित्र मंडल द्वारा 12:15 बजे महा आरती हुई तत्पश्चात फागोत्सव मनाया गया और भगवान के भोग लगा करके 56 भोग का प्रसाद वितरित किया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित थे
Next Story
