ठाकुर बाबा बस्ती में 25 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन

शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार)। ठाकुर बाबा बस्ती शाहपुरा में 25 जनवरी 2026 को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ठाकुर बाबा बगीची में हुई बैठक में विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए लगभग 150 सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया गया। प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क को प्रभावी बनाने के लिए पीले चावल, पत्रक एवं स्टीकर वितरण का निर्णय लिया गया। शाहपुरा क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों एवं बस्तियों तक निमंत्रण पहुंचाने के लिए टोलियों का गठन किया जाएगा। ये टोलियां घर-घर संपर्क करेंगी और ठाकुर बाबा बस्ती के सकल हिन्दु समाज को सम्मेलन में सहभागी बनने का निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही ठाकुर बाबा बस्ती क्षेत्र में भगवा पताकाएं एवं बड़े होर्डिंग लगाए जाएंगे। 25 जनवरी को सम्मेलन के दिन 1100 महिलाओं की सहभागिता से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में भारत माता की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी, साथ ही अन्य सांस्कृतिक झांकियां भी शामिल होंगी, जिसके लिए पृथक झांकी उपसमिति का गठन किया गया है। बैठक में सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मोडू राम धाकड़ के नेतृत्व में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

Tags

Next Story