किसान हित में एक सशक्त पहल

किसान हित में एक सशक्त पहल
X

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। जहाजपुर-जहाजपुर विधानसभा सहित समस्त भीलवाड़ा और राजस्थान के किसानों को राहत दिलाने हेतु माननीय कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी से पंत कृषि भवन, जयपुर में की गई महत्वपूर्ण मुलाक़ात

आज कमेटी के 5 माननीय विधायकों के साथ पंत कृषि भवन जयपुर में माननीय कृषि एवं आपदा राहत मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की समस्याएं, फसल क्षति और अधोसंरचना के नुकसान पर गंभीर चर्चा की गई।

बैठक के प्रमुख विषय:-जहाजपुर विधानसभा व समस्त भीलवाड़ा जिले में फसलों के नुकसान का आकलन कर शीघ्र मुआवजा दिलवाने का निवेदन।

सड़कों, पुलियों, बांधों व अन्य संरचनाओं के क्षति की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू करवाने का आग्रह।

आगामी रबी सीजन के लिए किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद व बीज की उपलब्धता पर चर्चा।

किसानों को शुद्ध कृषि आदान मिले-इसके लिए प्रदेशभर में गुण नियंत्रण अभियान चलाने की जानकारी।

"राजस्थान की डबल इंजन सरकार किसानों के हर संकट में उनके साथ खड़ी है।"

मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा:-

2024-25 के मुआवज़े का वितरण शीघ्र शुरू किया जाएगा।2025-26 में हुई अतिवृष्टि से नुकसान का आकलन जारी है-जहाजपुर विधानसभा के साथ-साथ समस्त भीलवाड़ा जिले व राजस्थान के किसानों को भी न्यायोचित मुआवज़ा राशि प्रदान की जाएगी।

कृषि के अलावा अधोसंरचना को हुए सभी प्रकार के नुकसानों का सर्वे कर राहत कार्य करवाये जाएंगे।

गुणवत्ता से समझौता नहीं-किसानों को सही और प्रमाणित खाद-बीज मिल सके, इसके लिए पूरे प्रदेश में गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।

हमारी प्रतिबद्धता:-

जहाजपुर हो या भीलवाड़ा — हर खेत, हर किसान की आवाज़ बनना हमारा कर्तव्य है।

सरकार और जनप्रतिनिधि मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी किसान राहत से वंचित न रहे।

Tags

Next Story