अवैध बजरी माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा:: धनोप में भारी मात्रा में बजरी स्टॉक जब्त, 74 हजार का कटा ई-चालान

धनोप में भारी मात्रा में बजरी स्टॉक जब्त, 74 हजार का कटा ई-चालान
X

फूलियाकलां (राजेश शर्मा)। क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को माइनिंग विभाग की टीम ने फूलियाकलां थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धनोप माताजी के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी के स्टॉक को जब्त किया है.

धर्मशालाओं के पीछे छिपाकर रखा था 'काला सोना'

माइनिंग विभाग को सूचना मिली थी कि धनोप माताजी क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बजरी का स्टॉक किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए:माइनिंग टीम के साथ स्थानीय पटवारी मुकेश जाट और फूलियाकलां थानाधिकारी राजेंद्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.जांच के दौरान धनोप माताजी माली समाज और कीर समाज धर्मशाला के पीछे अवैध बजरी का भारी स्टॉक पाया गया.यह अवैध स्टॉक खसरा संख्या 2817 की बंजर भूमि पर किया गया था, जिसे टीम ने तुरंत जब्त कर लिया.

74 हजार रुपये में हुई नीलामी

फूलियाकलां थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त की गई करीब 90 टन बजरी को मौके पर ही निस्तारित किया गया:बजरी स्टॉक को के.के. फर्म को सुपुर्द किया गया.इस कार्रवाई के तहत 54 हजार रुपये नीलामी राशि और 20 हजार रुपये कंपाउंड शुल्क वसूला गया.इस प्रकार कुल 74 हजार रुपये का ई-चालान के.के. फर्म के नाम जारी किया गया.

प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध खेल

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खारी नदी से बजरी का अवैध दोहन लगातार जारी है। माफिया रात के समय चरागाह और सुनसान इलाकों में बजरी का स्टॉक कर लेते हैं और फिर डंपरों के जरिए इसे बाहर भेज दिया जाता है. हालांकि, बुधवार को हुई इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और स्टॉक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और भीलवाड़ा की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।




Next Story