प्रतियोगिता संपन्न होने पर ग्राम वासियों ने विद्यालय परिवार का सम्मान किया

प्रतियोगिता संपन्न होने पर ग्राम वासियों ने विद्यालय परिवार का सम्मान किया
X

धनोप (राजेश शर्मा) । रा.उ.प्रा.वि. मालीखेडा से 14 वर्षीय हेण्डबाल प्रतियोगिता में तीन छात्रों कन्हैयालाल माली, रवि माली, आर्यन चोब्बे व दो छात्राओं नव्या गुर्जर, ख़ुशी माली का राज्य स्तर पर चयन हुआ। इस पर शारीरिक शिक्षक प्रदीप बैरागी, प्रधानाध्यापक आलोक प्रजापति, अध्यापक भागचंद कुमावत व विद्यालय स्टाफ का ग्रामवासियों ने सोल, साफा व तिलक लगाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता के दौरान आने वाली टीमों ने चार दिन तक ग्राम वासियों द्वारा नास्ते, भोजन व अन्य सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, कमलेश कौशिक, कन्हैया लाल माली, हरिराम माली, रामराज माली, गोपाल, नोरत, सांवरा प्रजापति, अभिषेक कौशिक, मंडल मंत्री रामप्रसाद कलाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष भेरूलाल नायक, रामप्रसाद कीर, सो.मी.प्र. राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे। रा उ मा वि बल्दरखा (बनेड़ा) में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय सेपक टकरा 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में ममता गुर्जर/रामस्वरूप गुर्जर रा.बा.उ.मा.वि. धनोप का राज्य स्तर पर चयन हुआ। वहीं 19 वर्षीय जिला स्तरीय उल्लेला (जहाजपुर) में चार दिवसीय हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट में 40 टीमों ने भाग लिया उसमें अरवड़ निवासी हेमराज प्रजापति का राज्य स्तर पर चयन हुआ। ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान में जाकर हेमराज का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। टीम के कोच श्रवण लाल माली रहे। स्वागत करने के लिए राकेश, अशोक, किशन, अनिल, दिनेश, राहुल, मुकेश मौजूद रहें। हेमराज का तीसरी बार चयन हुआ।

Next Story