अम्बेडकर विचार मंच ने सोलंकी नवदम्पति को भेंट की बाबा साहब की तस्वीर

अम्बेडकर विचार मंच ने सोलंकी नवदम्पति को भेंट की बाबा साहब की तस्वीर
X

शाहपुरा-:खटीक समाज के सोलंकी परिवार की शादी समारोह में भारत गैस के मालिक रामेश्वर सोलंकी व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद राजेश सोलंकी के छोटे भाई विनोद सोलंकी की शादी में अम्बेडकर विचार मंच ने बाबा साहब की तस्वीर भेट की व दुपट्टा पहनाकर आशिर्वाद दिया।नवदम्पति व अम्बेडकर विचार मंच के सदस्यों ने बाबा साहब के नारे लगाते हुए बाबा साहब के विचारों पर चलने की प्रतिज्ञा ली।अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमे हमेशा शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो का संदेश दिया एवं बाबा साहब के जय भीम के नारे लगाते हुए माहौल भीम मय हो गया।अम्बेडकर विचार मंच के सदस्यों ने नवदम्पति को अपने जीवन मे कभी भी हार नही मानने व संघर्ष ही जीवन है का संदेश दिया।इस शादी समारोह में अंबेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर, राजेन्द्र चन्देरिया,जे ई एन मन्ना लाल जाटव,वन अधिकारी थानमल परिहार, देबी लाल बैरवा, महेश कोली,रमेश घुसर, नन्द लाल टेपण,मुकेश चावला, महादेव रेगर, आनन्द रेगर, बलवीर, घीसुलाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Tags

Next Story