अम्बेडकर विचार मंच संस्थान ने किया शाहपुरा के बास्केटबॉल खिलाड़ी का स्वागत

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा!
शाहपुरा- 016 एशिया कप साउथ एशियन बास्केटबॉल क्वालीफायर्स मालदीव की चेम्पियन भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक 86 अंक हासिल करने वाले टॉप स्कोरर शाहपुरा के लाल मोहम्मद रजा खान के शाहपुरा आगमन पर त्रिमूर्ति चौराया से डीजे के साथ भव्य जुलुस निकाला गया जो त्रिमूर्ति चौराया से कुंडगेट , चमना बावड़ी ,सदर बाजार ,बालाजी की छतरी होते हुए फुलिया गेट कायमखानी मदरसा पहुचा जहा अम्बेडकर विचार मंच संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर ,राजेन्द्र खटीक,देबी लाल बैरवा,राज कुमार बैरवा, प्रेम मीणा, ईश्वर मीणा, ओमप्रकाश कोली,रामगोपाल जीनगर व पुष्पेन्द्र घुसर आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया व बाबा साहब की तस्वीर भेट करते हुए जय भीम , हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए फिर मुस्लिम समुदाय ने भी अम्बेडकर विचार मंच संस्थान का माला पहनाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया।